
देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है. हर कोई अपने घरों में बैठा हुआ है. अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहा है. आमिर खान की बेटी इरा खान अपने पापा, मां किरण राव और उनके बेटे आजाद के साथ वक्त बिता रही हैं. इरा खान इन दिनों अपने भाई के साथ काफी मस्ती कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई आजाद राव खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह अपने भाई के साथ खेलती हुईं नजर आ रही हैं.
इरा खान ने आज़ाद के साथ इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रॉम तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने ‘क्वारंटाइन बडी’ लिखा है. इस तस्वीर में इरा खान के होंठ डार्क रेड लिपस्टिक की तरह चमक रहे हैं और उनके चेहरे पर ढेर सारा पाउडर दिख रहा है, जबकि आजाद ने अपने मुंह को अपने हाथों से कवर कर रखा है, वो शायद इस फिल्टर से बचना चाह रहे हैं. इरा ने इस तस्वीर में फिल्टर का इस्तेमाल किया हुआ है.
आपको बता दें कि इरा खान सोशल मीडिया पर अपने भाई आजाद के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आजाद राव का जन्म 25 नवंबर 2011 को सेरोगेसी के जरिए हुआ था. इरा खान, आमिर और रीना दत्त की बेटी हैं और आजाद उनके सौतेल भाई हैं. हालांकि आजाद के 8वें जन्मदिन पर इरा खान ने खास अंदाज में विश किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘तुम क्यूटनेस से भरी गेंद की तरह हो. हैप्पी बर्थडे आजाद. तुम एक कूल बच्चे बनते जा रहे हो. मैं तुम्हें समझने का इंतजार नहीं कर सकती हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि मैं तुम्हारी अच्छी बहन बन सकूं जैसा जुनैद के साथ. बढ़ते रहो.’