
बिहार विधानसभा परिसर में पक्ष-विपक्ष के दो विधायकों ने एक-दूसरे को गालियां दीं। दोनों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। एक-दूसरे के साथ खड़े नहीं होने के सवाल पर भाजपा विधायक संजय सरावगी और राजद विधायक भाई वीरेंद्र आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दी गई। हालांकि इस बीच कुछ मीडिया कर्मियों ने दोनों को एक-दूसरे को भिड़ने से रोका और अलग किया। यह वीडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ इस वाकये की निंदा हो रही है।
संजय सरावगी और भाई वीरेंद्र आपसी खुन्न्स में तमाम मर्यादाओं को लांघते दिखे। एक-दूसरे पर असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते रहे। भाई वीरेंद्र संजय सरावगी को चेता रहे हैं-पटक कर मारेंगे… मिलावटी पैदाइश कहीं का…, पलटवार के अंदाज में संजय सरावगी ने जवाब दिया-बालू माफिया… यही संस्कार है तुम लोग का…। वीडियो में पटक कर मारने की बात भी सुनाई दे रही है।
दरअसल, विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों के सवालों को संजय सरावगी जवाब दे रहे थे। तभी कुछ मीडिया कर्मियों ने भाई वीरेंद्र को भी संजय सरावगी के पास आकर अपनी बात रखने को कहा। संजय सरावगी भाई वीरेंद्र के साथ मीडिया से बात करना नहीं चाहते थे। उन्होंने उनकी तरफ इशारे करते हुए कहा कि तुम लोगों के साथ हम नहीं खड़ा होंगे। बस ‘तुम” शब्द को भाई वीरेंद्र ने दिल पर ले लिया और फिर अपनी रौब में आ गए। दोनों के बीच बहस शुरू हुई।