
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद खत्म करने के संकल्प को मजबूती देते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी यूनिट नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक अभियान चला रही है। नारायणपुर जिले में इस अभियान को कठिन भौगोलिक और सुरक्षा चुनौतियों के बीच पूरी प्रतिबद्धता से अंजाम दिया जा रहा है।
अब तक 27 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें कुख्यात नक्सली नेता नंबाला केशव राव और उनका साथी अलियास बसवराजू भी शामिल हैं। यह सफलता सुरक्षा बलों की बहादुरी और उनकी लगातार मेहनत का परिणाम है।
हालांकि, इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गया है और कई जवान घायल हुए हैं। घायलों का इलाज तेजी से किया जा रहा है। इस वीर जवान की शहादत को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है।
यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।