
बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत रेवतपुर के जंगल में मुख्य मार्ग में एक हाथी पहुंच गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं, तीन हाथियों का दल सूरजपुर एवं राजपुर की सीमा पर विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम ने हाथियों के आने के बारे में नौ गांव में अलर्ट घोषित कर दिया है। हाथी भोजन की तलाश में लगातार गांव के करीब पहुंच रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
वन परिक्षेत्र की रेवतपुर, खोखनिया,कुन्दी,बदौली,जवाखाड़ सहित आसपास के 9 गांव में अलर्ट घोषित किया है। लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट भी किया जा रहा है। दंतैल हाथी भोजन की तलाश में कभी मुख्य मार्ग में पहुंच रहा है तो कभी गांव के करीब पहुंच रहा है। इस दौरान रास्ते मे पड़ने वाली गन्ना और धान की फसल को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। कल से इलाके में तेंदूपत्ता का फड़ भी खुल गया है, जिससे ग्रामीण जंगल जा रहे हैं। लेकिन, हाथी के आने से वन विभाग की टीम ग्रामीणों को जंगल जाने से रोक रही है, ताकि कोई जनहानि न हो।