
रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्रिकेट करियर आखिरी पड़ाव में है। इसका अहसास खुद रोहित और विराट को होगा, साथ ही BCCI की रिव्यू मीटिंग में भी साफ हो गया है कि जो प्लेयर बढ़िया नहीं खेलेगा, उसे टीम से बाहर करने में जरा भी देर नहीं लगाई जाएगी। रिव्यू मीटिंग के बाद कयास लगाए जा रहे हैं यदि विराट और रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीम से छुट्टी की जा सकती है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट जितना ही महत्व दें, इसलिए सबकी नजरें रोहित और विराट पर जा टिकी हैं। यह जानने के लिए कि डोमेस्टिक मैचों में खेलेंगे या नहीं। याद दिला दें कि पिछले साल भी 2 क्रिकेटरों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। BCCI द्वारा कहे जाने के बाद भी जब श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने डोमेस्टिक मैचों में भाग नहीं लिया तो उन्हें 2024 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। अब सवाल है कि क्या बीसीसीआई विराट और रोहित के साथ भी ऐसा कर सकती है?
एक रिपोर्ट अनुसार यदि रोहित शर्मा और विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के मैचों में नहीं खेलते हैं तो भी उन्हें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की तरह ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। सूत्रों अनुसार बोर्ड के अंदर इस दृष्टिकोण पर विचार किया गया है कि विराट खेलना चाहते हैं तो उन्हें पहले कि तरह जबरदस्त अंदाज में बैटिंग करनी होगी। उसके लिए फिर चाहे उन्हें दोबारा से बेसिक्स से ही शुरुआत क्यों ना करने पड़ें। रिव्यू मीटिंग में यह भी बताया गया कि यदि कोई खिलाड़ी बिना मेडिकल या फिटनेस रिपोर्ट दिए डोमेस्टिक क्रिकेट से बाहर हो जाता है तो उन्हें इसके लिए सजा भी मिल सकती है।