मोदी सरकार ने वर्ष 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद देश नए नोट चलाए गए। नोटबंदी के बाद बाजार ने नकली नोट गायब हो गए, क्योंकि नए नोट का आकार प्रकार अलग था। मगर नकली नोट का धंधा करने वाले कुछ ही दिनों में फिर सक्रिय हो गए। अब तक देश में 2 हजार और 500 रुपये का नकली नोट खपाया जा रहा था, लेकिन अब 200 का नकली नोट भी आ गया है। 200 रुपये के नकली नोट का पहला मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामने आया है। यहां पुलिस ने 200 रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर सब्जी मंडी में एक दुकान पर एक युवक 200 का नकली नोट चला रहा था। संदेह होने पर दुकानदार ने नोट को परख कर बताया कि यह तो नकली है। नकली नोट की खबर सुनते ही बाजार में लोगो की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली और चार नकली नोट बरामद किए। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
पुलिस को युवक के पास से IAV 791518 नंबर के तीन और IAV 791519 नंबर का एक नकली 200 का नोट मिला। पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले तीन नकली नोट चला चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।