सूरजपुर में अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम पहुंचे लोगों पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान मधुमक्खी ने 20 लोगों को काट लिया। विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में उनको इलाज के बाद घर भेज दिया। नदी में कूदे लोग आधे घंटे तक पानी में रहने के बाद मुश्किल से वहां से निकले।
जानकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर लोग विश्रामपुर के मुक्तिधाम पहुचे थे। यहाँ मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। लोग बचने के लिए नदी में छलांग लगा दी और मधुमक्खियों के जाने के बाद निकले और कुछ दूरी पर अंतिम संस्कार किया। जब लोग जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई तो कई लोगों के चश्मा और मोबाइल का भी नुकसान हुआ। 20 लोगों को मधुमक्खी ने काट लिया जिनका इलाज विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र में चलने के बाद घर भेज दिया गया लोगों का मानना है कि अगर समय रहते मधुमक्खियां से राहत नहीं मिली तो आगे भी हमें अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम जाना पड़ेगा यहां कोई भी बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है।