
आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला उस समय बीच में रोकना पड़ा जब हिमाचल प्रदेश में खेले जा रहे इस मैच के दौरान पूरे स्टेडियम में अचानक ब्लैकआउट हो गया। फ्लडलाइट्स के बंद हो जाने के कारण खिलाड़ी और अंपायरों को मैदान छोड़ना पड़ा, जिससे मैच अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। यह अप्रत्याशित घटना उस समय घटी जब दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य आउट होकर पवेलियन लौटे और अगला बल्लेबाज क्रीज पर पहुंचा। यह स्थिति 10वें ओवर की पहली गेंद के बाद बनी, जब पहले एक फ्लडलाइट बंद हुई, फिर देखते ही देखते दो अन्य फ्लडलाइटें भी बुझ गईं।
मैदान पर अचानक अंधेरा छा गया और मैच अधिकारियों ने तुरंत खेल रोक दिया। खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से डगआउट में भेज दिया गया है और स्टेडियम की तकनीकी टीम समस्या को ठीक करने में जुटी हुई है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, यह तकनीकी खराबी मानी जा रही है और प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर मैच दोबारा शुरू किया जा सके। आयोजकों ने दर्शकों से शांत रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है। फिलहाल मुकाबला स्थगित है और सभी को बिजली बहाल होने का इंतजार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैच आज ही दोबारा शुरू किया जा सकेगा या इसे किसी अन्य समय के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।