रायपुर में आयोजित एनआईटी के 14वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में पहली बार एनआईटी का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 11 होनहार विद्यार्थियों को 12 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग शाखा में ओवरऑल टॉपर यश बंसल को दो स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। समारोह में कुल 1439 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई, जिनमें बी.टेक. और बी.आर्क. के 1044, एमसीए और एम.टेक. के 225, और पीएचडी के 170 छात्र-छात्राएं शामिल थे।
ऑडिटोरियम विद्यार्थियों के उत्साह से भरा हुआ था और राष्ट्रपति के साथ गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों का फोटो सेशन भी हुआ। समारोह के दौरान विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं के 11 टॉपर्स को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। एनआईटी रायपुर को 2005 में राष्ट्रीय महत्व का दर्जा मिला था और यह एनआईआरएफ की राष्ट्रीय रैंकिंग में 71वें स्थान पर है, जबकि वैश्विक रैंकिंग में 1001-1200 रेंज में शामिल है।