
रायपुर | 19 जुलाई 2025:रायपुर नगर निगम ने शहर की सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने का विशेष अभियान तेज कर दिया है। महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम के सभी जोनों की टीमों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अभियान के तहत प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकड़कर काउकैचर वाहनों से शहर के विभिन्न गौठानों में भेजा जा रहा है।
🔸 जोन 10 – डुमरतराई मार्केट क्षेत्र से 10 आवारा मवेशियों को पकड़ा गया।
🔸जोन 4 – वार्ड 46 (राज टॉकीज) से 1 और वार्ड 47 (सिविल लाइन) से 2 मवेशियों को हटाया गया।
🔸 जोन 6 – भाठागांव बस स्टैंड से 3 मवेशियों की धरपकड़ हुई।
🔸 जनशिकायत पर कार्रवाई – उमंग कॉलोनी (जोन 6) में निदान 1100 प्रणाली के तहत शिकायत मिलने पर 11 मवेशियों को गोकुल नगर गौठान भेजा गया।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि नागरिकों को सड़कों पर सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।