
छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर में रेप पीड़िता और उसके परिजनों को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मार ली। आरोपी ने आत्महत्या करने के पहले फेसबुक पर अपनी लेकेशन एसपी को बताई। जिसमे पुलिस लोकेशन पर पहुंची । इस दौरान दोनो तरफ से फायरिंग भी हुई। इसी बीच आरोपी ने खुद को गोली मार ली। कलसात अक्तूबर को दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता समेत उसके परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इससे बाद से वह फरार था, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसमें पीड़िता के दादाजी की मौत हो गई थी। आज मंगलवार को आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को निर्दोश बताया और एसपी को खुद की लोकेशन भी बताई।