अभी अभी पुष्टि होने के बाद जानकारी मिली है की देर रात्रि 52 नए कोरोना मरीजो की (जिला जांजगीर 20, महासमुन्द 12, जशपुर 06, बलौदाबाजार 04, बालोद 03, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर से 02-02 व रायगढ़ 01 ) पहचान की गई है। इस प्रकार 03 जून 2020 कोे कुल
86 मरीजों की पहचान की गई है।और कल रात्रि 19 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गये।
(मुंगेली 15, बेमेतरा 02, बालोद-बिलासपुर 01-01) ।
कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 489 हैं।










