रायपुर/जशपुर/बलौदाबाजार। आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए थोड़ा राहत भरा था पर रात जैसे जैसे गहरी हुई मामलो का सिलसिला शुरू होगया। और अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें जिला कोरबा से 03, बलौदाबाजार से 13,जशपुर से 5,बालोद से 03, बिलासपुर से 03, जांजगीर-चांपा से 2 और रायगढ़,कोरिया, मुंगेली, व गरियाबंद से 01-01 मरीज मिले है।आज छत्तीसगढ़ में कुल 33 नए मरीज मिले है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 451 है। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 582 है।
बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 10 और नये मरीज़ की पुष्टि ,इन्हें मिलाकर आज के दिन ही कुल 16 मरीज। देर रात मिले 10 मरीज़ों में बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम चंगोरी(लवन) में 1एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड में पुरगाँव-5,लुकापारा-1,मनपसार-2, पवनी -1 चंगोरी में 4 साल के बच्चे कोरोना पाजेटिव की पुष्टि हुई है। नये क्षेत्रों को कंटेन्टमेंट घोषित कर दिया गया है। सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की कार्यवाही की जा रही है।
भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य प्रभावित हैं, जिनमें कुल 198706 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 5598 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 73205 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 71218 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 1431 की जांच जारी है।
आज एम्स, रायपुर से कुल 09 (जिला मुंगेली से 04 ,बेमेतरा से 04 व बालौद से 01) कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।)
राज्य में आज 15 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें जिला कोरबा से 03, बलौदाबाजार से 03, बालोद से 03, बिलासपुर से 03, कोरिया, मुंगेली, व गरियाबंद से 01-01 मरीज मिले है। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 433 सक्रिय मरीज हैं।(एस.आर.एल. प्राईवेट लैब में पाए गए 02 पॉजिटीव प्रकरणों को जोड़ कर। एम्स रायपुर में 113 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 72 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 61 मरीज, मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर में 64 एवं मेडिकल काॅलेज रायगढ़ में 28,मेडिकल काॅलेज राजनांदगाव में 41, मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में 18, ई.एस.आई कोविड अस्पताल कोरबा में 19, श्री शंकराचार्य जुनवानी दुर्ग में 04 मरीज भर्ती है।
वर्तमान में 51588 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं।
प्रदेश में कुल 19326 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 665643 जिनमें वर्तमान में कुल 216862 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है।
आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 243 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर पांव पसारता नजर आ रहा है। जांच के साथ संक्रमण दर भी बढ़ रही है। बीती रात जारी आंकड़ों के अनुसार दुर्ग में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। आज 10 हजार 740...
एनआईए और एसआईटी की टीम आज करेगी पूछताछ उदयपुर। उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया गया है। वहीं पूरे राजस्थान में 24 घंटे...
गोधन न्याय योजना की वजह से मिली जीवनसंगिनी रायपुर। कुछ वर्ष पहले एक फिल्म आयी थी रब ने बना दी जोड़ी, लेकिन छत्तीसगढ़ में अब लोग कह रहे हैं गोधन ने बना दी जोड़ी। दरअसल कोरिया में एक युवक की...
बैंक ऑफ बड़ोदा ने विभिन्न पदों पर नौकरी निकाली है, जिसकी लास्ट डेट १२ जुलाई तक रखी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन सभी आवश्यक बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. साथ ही जो भी उम्मीदवार Bank of...
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भारत पर दो तरफा आक्रमण होने की चेतावनी जारी की है। दरअसल, भारत के दोनों दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन की तरफ से हमले की आशंका जताई है।...
सरगुजा। सरगुजा में बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार कारोबारी दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि 3 भाइयों की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को...
रायपुर। राज्य शासन ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है। 2011 बैच के आईएएस डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को रायपुर जिले के कलेक्टर बनाया गए है। डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे का दुर्ग जिले से रायपुर ट्रांसफर किया...
मेष राशि : आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की संभावना बनती दिख रही है। यदि आप किसी बैंक संस्था अथवा व्यक्ति से लोन लेना चाहते हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने पुराने मित्रों का सहयोग...
मॉरीतानिया । एक कपल ने हनीमून के चौंकाने वाले फोटोज शेयर किए हैं. कपल 'दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेन में सफर करता दिख रहा है. ट्रेन सहारा रेगिस्तान से गुजर रही है. इस ट्रेन रूट में परिस्थितियां काफी विषम हैं...
सभी को बारी-बारी से पिलाई चाय, दम तोड़ते गए सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में 20 जून को हुई 9 लोगों की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. अब यह मामला अब सामूहिक हत्याकांड का बन गया है...