
रायपुर, 14 सितंबर 2024 – मुख्यमंत्री ने हिन्दी दिवस के अवसर पर राज्य के सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में हिन्दी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है। यह सुविधा इसी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से उपलब्ध होगी।

राजधानी स्थित निवास कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने छात्रों के लिए हिंदी में मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों की संख्या के अनुसार आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा, क्योंकि अधिकांश छात्र हिंदी माध्यम से होते हैं और अंग्रेजी में पढ़ाई करने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा देने से छात्रों की विषय पर गहरी समझ बनेगी और इससे बेहतर चिकित्सक तैयार किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि शासन, प्रशासन और शिक्षा के हर स्तर पर हिंदी को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि प्रधानमंत्री द्वारा चिकित्सा शिक्षा को हिंदी में उपलब्ध कराने की मंशा अब साकार हो रही है।