
रायपुर, 4 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजापुर की सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और युवाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बीजापुर कलेक्टर को निर्देश दिया कि जल्द ही युवाओं को शून्य प्रतिशत ब्याज पर एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ जिलों में लाइब्रेरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। रायपुर के नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं और दिल्ली स्थित ट्राइबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या बढ़ाने की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा, रोजगार, और विकास के मुद्दों पर चर्चा की और अपनी समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।