पुणे के मुंधवा स्थित हाई स्पिरिट्स कैफे ने नए साल के जश्न को अनोखे अंदाज में मनाने की तैयारी की है। पब ने अपने इन्वाइटेड मेहमानों को कंडोम और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के पैकेट उपहार में देने का फैसला किया है। आयोजकों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी से जश्न मनाने के लिए प्रेरित करना है। कैफे की इस पहल को “सेफ्टी एंड सेलिब्रेशन” नाम दिया गया है।
इसके तहत मेहमानों को एक बैग में कंडोम, ओआरएस के साथ ही शराब पीकर गाड़ी न चलाने जैसे दिशा-निर्देशों वाली एक बुकलेट भी दी जा रही है। आयोजकों ने इसे एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने और हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए उठाया गया कदम बताया है। हालांकि, यह पहल विवाद का विषय बन गई है। युवा कांग्रेस ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए पुणे पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है।
युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अक्षय जैन ने कहा कि यह कदम पुणे की सांस्कृतिक और शैक्षणिक विरासत के खिलाफ है और समाज में गलत संदेश फैला सकता है। दूसरी ओर, कैफे प्रबंधन ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि कंडोम बांटना अपराध नहीं है और उनका उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कैफे प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। इस पहल पर मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।