रायपुर। भाटापारा के दामाखेड़ा स्थित कबीर आश्रम में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। कबीरपंथ गुरु प्रकाश मुनि नाम साहब के बेटे उदित मुनि नाम साहब पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना के बाद स्थिति को गंभीरता से लेते हुए देर रात ही गृहमंत्री विजय शर्मा और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा तुरंत आश्रम पहुंचे और हालात का जायजा लिया। रायपुर रेंज आईजी और बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर उपस्थित रहे।पुलिस जांच के अनुसार, यह विवाद पटाखा फोड़ने को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और उदित मुनि नाम साहब पर हमला कर दिया गया। सिमगा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है, ताकि हमले के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया जा सके।