
धमतरी के अधिकांश गांवों में धर्मांतरण का खेल लंबे समय से चल रहा है। धर्मांतरित लोग हिंदू रीति रिवाजों और गांव में बनाए नियम कायदों को नहीं मानते है। इससे कई गांव में भारी विवाद देखने को मिल रहे हैं। वही धर्मांतरण पर रोक लगाने और उस पर कार्रवाई की मांग मगरलोड क्षेत्र के ग्राम परसवानी के लोग कर रहे हैं।
धमतरी जिले के अधिकांश गांवों में रविवार को प्रार्थना सभा की जाती है। यहां प्रार्थना सभा के आड में धर्मांतरण का खेल चलता है। परसवानी के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को एक घर में प्रार्थना सभा होती है, उसमें दूसरे गांव के लोग बडी संख्या में आकर शामिल होते हैं। इसमें गांव के दर्जन भर परिवार भी शामिल होते हैँ। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और स्थिति कभी भी गंभीर हो सकती है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बैठक कर धर्मांरित परिवारों को समाज की रीति नीति को मामने के लिए कहा गया है, लेकिन वे किसी का भी सुनने को तैयार नहीं हैं। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना कि मामले की जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।