
रायपुर। वृद्धों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की मुहिम में उन्हें काफी सामने आंखें रखा गया है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं।
इन वृद्धाश्रमों के 176 बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगया जा चुका है। आज रायपुर जिले के माना कैम्प स्थित वृद्धाश्रम के 09 बुजुर्गों को मेकाहारा के वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण में 56 वर्ष से लेकर 83 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल थे। टीका लगाने के बाद आधा घंटे तक बुजुर्गों को निगरानी के लिए बैठाया गया। इस दौरान किसी बुजुर्ग में कोई साइड इफेक्ट या अन्य कोई लक्षण दिखाई नही दिए।
इस दौरान समाज कल्याण विभाग की सचिव शहला निगार, संचालक पी.दयानंद सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने टीकाकरण के लिए आए बुजुर्गों से उनका हाल-चाल जाना और टीका लगाने के बाद उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बुजुर्गों को यह भी समझाया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए पहले टीके के 28 दिनों बाद दूसरा टीके का दूसरा डोज लगाना जरूरी है। टीका लगने के बाद भी मास्क लगाना सुरक्षित दूरी रखना और हाथों की सफाई अनिवार्य है। सभी बुजुर्ग साथ में टीका लगवाने आए हैं। जिससे वे सभी बहुत उत्साहित हैं।