भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया एक फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में साउथ के सुपरस्टार अर्जुन हैं और साथ में खुद हरभजन सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. यह उनकी डेब्यू फिल्म का पोस्टर है. इस तमिल फिल्म का नाम ‘फ्रेंडशिप’ है. हरभजन की पहली फिल्म को जॉन पॉल राज और शाम सूर्या ने डायरेक्ट किया है. ऑफ स्पिनर रहे हरभजन भी अब उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें कुछ क्रिकेटरों ने फिल्मों में काम किया.
हरभजन सिंह की डेब्यू फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ इस साल अगस्त में रिलीज होगी. फिल्म को शेयर करते हुए भज्जी ने लिखा, ‘फ्रेंडशिप मूवी’. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो कैमरे वाला और दूसरा चश्मा पहने हुए स्माइली इमोजी भी लिखा. फिल्म के पोस्टर में भज्जी कुछ सोचते या किसी की बात को सुनते हुए से नजर आते हैं. वहीं एक्शन किंग अर्जुन अग्रेसिव लुक दे रहे हैं.
यहां देखिए फिल्म फ्रेंडशिप का पोस्टर-
आपको बता दें कि भज्जी ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में आखिरी बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. बीते 4 सालों में वह भारतीय क्रिकेट के लिए किसी भी सीरीज और मैच में नहीं खेले हैं, ना ही उन्होंने टेस्ट खेला, ना ही वन डे और ना ही टी20. हालांकि वह इस दौरान आईपीएल में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे हैं. आईपीएल में इस बार भी वह चैन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार आईपीएल स्थगित कर दिया गया है