
अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ कोरिया जिले में अंबिका सिंहदेव ने आज उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया. तीनों प्रत्याशियों की नामांकन रैली के दौरान टीएस सिंहदेव प्रत्याशियों के साथ खुले जीप में नजर आए. सभा को संबोधित करते हुए टीएस सिंहदेव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताई. बता दें कि सूरजपुर जिले की तीनों सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.नामांकन के अंतिम दिन आज प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, भटगांव से पारस राजवाड़े एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से राजकुमारी मरावी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मीडिया से चर्चा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि नामांकन रैली में आई भीड़ इस बात का परिचायक है कि जनता फिर से कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस प्रत्याशी फिर से भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी. सिंहदेव ने कहा कि जनता ने देखा है, कांग्रेस ने जो घोषणा की उनमें से अधिकतर जनहित से जुड़े वादे पूरे हुए हैं. सरकार बनते ही पहला काम किसानों के कर्जमाफी का किया था और धान का दाम बढ़ाने का फैसला हुआ था. हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा है कि किसान, गरीब, मजदूर के साथ हमें खड़ा रहना है. उनके लिए काम करना है. यहीं कारण है कि हम धान का दाम बढ़ाकर अब प्रति क्विंटल 3000 के पार ले जाने वाले हैं.