
जगदलपुर के सेमरा गांव में 8.20 करोड़ रुपये की लागत से बने ट्राईफूड पार्क के संचालन को लेकर आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग और जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधिकारियों के बीच आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और ट्रायफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चटर्जी ने ट्राईफूड पार्क की स्थिति और संचालन पर चर्चा की।

बैठक में जानकारी दी गई कि ट्राईफूड पार्क 8.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और यह 21.55 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पार्क में स्थानीय जनजातीय किसानों और वनधन केन्द्रों से कच्चे माल, विशेष रूप से लघु वनोपज, को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदकर उसका प्रसंस्करण, पैकेजिंग और ब्रांडिंग की जाएगी।
इस बैठक में आगामी कार्ययोजना और पार्क के प्रभावी संचालन पर भी चर्चा की गई। प्रमुख सचिव नरेन्द्र कुमार दुग्गा, उप सचिव बी.के. राजपूत, राज्य कार्यक्रम निर्देशक अनुपम त्रिवेदी और अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।