
बीजापुर:- जिले के भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र कार्यालय में शनिवार को अवकाश दिन आगजनी की घटना से विभाग पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। जानकारी अनुसार भैरमगढ़ वन परिक्षेत्र कार्यालय के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी शनिवार को राखी त्योहार के कारण मुख्यालय से बाहर थे। परिक्षेत्र कार्यालय के एक स्टोर में रखे विभागीय दस्वावेज में आग लग गई। सुबह कुछ कर्मचारियों ने देख आग को बुझाया। सूत्रों ने बताया कि इस आगजनी से विभाग के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जले है। वहीं दूसरी तरफ एसडीओ वन व परिक्षेत्र अधिकारी दीनानाथ का कहना है कि कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज सही सलामत है। वहीं एक तरफ लोगों में चर्चा है कि अवकाश के दिन आग लगना और कुछ दस्तावेज मौके पर मिलने से क़़ई शंकाओं को जन्म दे रहा है।