
कोरबा जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जिले को पानी-पानी कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं। गेरवां के बांसाझर्रा में बना स्टॉप डैम टूटने से खेतों में पानी भर गया। पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 75.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसमें करतला ब्लॉक में सर्वाधिक 151.4 मिलीमीटर बारिश हुई।बारिश के कारण बड़मार से कोई गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पुलिया बह गई, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। गुरुवार को बालको क्षेत्र की कई बस्तियों में बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे लोग परेशान रहे। शनिवार सुबह से फिर शुरू हुई बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। करतला ब्लॉक के गेरवां पंचायत में बांसाझर्रा स्टॉप डैम के टूटने से आसपास के गांवों में खेती और निस्तार के लिए महत्वपूर्ण जल स्रोत प्रभावित हुआ है।