
रायपुर, 11 अक्टूबर 2024/राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रुपए का ई-टेंडर जारी किया गया है। जांजगीर चांपा, कबीरधाम, मनेंद्रगढ़ और गीदम (दंतेवाड़ा) में इन कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य की योजना 24 माह में पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सीजीएमएससी निर्माण एजेंसी होगी। बिड डाक्यूमेंट 11 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे और इन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर निर्धारित की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार उनकी प्राथमिकता है, ताकि युवाओं और अन्य वर्गों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।