रायपुर। कल से नवरात्रि चालू है ऐसे में कई भक्तजन है जो 9 दिन का व्रत रखते हैं। कोई फलहार करके रहता है तो कोई एक टाइम खाना खाकर और कुछ ऐसी भी भक्त हैं जो देवी की आराधना में सिर्फ पानी या लिक्विड लेकर ही 9 दिन व्रत रहते हैं। हम लेकर आए हैं, कुछ ऐसे प्लान जिसे आप अपनी डाइट में शामिल कर अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।
डाइटिशियन की माने तो व्रत के दौरान कई ऐसी चीजें हैं जिससे शरीर को पर्याप्त न्यूट्रिशन और प्रोटीन मिलता है इससे आपको कमजोरी और डी हाईड्ररेशन जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लिक्विड करें शामिल
इन दिनों अधिक से अधिक पानी का सेवन करें डाइटिशियन राखी दुबे का कहना है कि व्रत के दौरान अधिक से अधिक लिक्विड और पानी का सेवन करना चाहिए। सुबह उठते साथ एक गिलास पानी पीना चाहिए। इसके साथ ही नींबू पानी नारियल पानी शिकंजी जैसी चीजों को आप शामिल कर अपने शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा को संतुलित बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा आप छाछ दही लस्सी और अलग-अलग तरह के फ्रूट जूस और शेर कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। फल अगर खा रहे हैं तो ऐसे फलों को जरूर अपनी डाइट में शामिल करें जो रसदार हैं इसमें नाशपाती मौसबी संतरा अंगूर रसभरी के साथ-साथ आप पेट भरने वाले फल जैसे कि सेब केला पपीता को भी खा सकते हैं।
आपको कोशिश करनी है कि आप खाली पेट ना रहे आप मिक्स फ्रूट सलाद भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। स्वाद के लिए इसमें सेंधा नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें। ये सलाद आपका पेट भी जल्दी भर देगा और स्वाद भी देगा।
अगर तला व मसालेदार कुछ न खाना हो, तो आप दूध और केले का बना मिल्कशेक दिन में दो से तीन बार पी सकते हैं। इससे भूख भी नहीं लगेगी और पूरे दिन एनर्जी बनी रहेगी।
फ्रूट रायता
फ्रूट रायता भी आपकी जरूरत को पूरी करने में मदद करेगा। दही में अपने अनुसार फलों और सूखे मेवों को मिलाकर रायता बना लें। इससे आपको ताकत भी मिलेगी।
सूखा मेवा
व्रत करने वालों के लिए सुखाने वाली बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है अगर आपको कोई भी चीज नहीं खिला रही है तो आप दिन भर में 5 से 6 बदाम कम से कम खाएं बेहतर होगा कि इसे भीगा कर रखें इसके अलावा आप अखरोट अंजीर छुहारा काजू किशमिश को भी खा सकते हैं इससे आपको इस पूर्ति भी रहेगी और शरीर में ताकत भी महसूस होगी।
लें ठोस आहार
ठोस अगर की अगर बात करें तो इसमें भी बहुत सारे ऑप्शन अब आ गए हैं। आप राजगीर का आटा आलू से बनी चीजें और साबूदाना की कई डिशेस खाकर अपनी भूख को शांत कर सकते हैं। साबूदाना की खीर नमक नमकीन साबूदाने से ज्यादा बेहतर साबित होगी। इसे हल्का ठंडा खाकर अगर खाया जाए तो गैस एसिडिटी की समस्या नहीं बनेगी इसके साथ ही आलू की टिकिया आलू और फल्ली भी आप खा सकते हैं।
ज्वेलरी शोरूम में फंसे ग्राहक, शटर बंद होने से मची अफरातफरी रायपुर। राजधानी रायपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम (कल्याण ज्वैलर्स) पंडरी में शॉपिंग करने गए ग्राहक घंटों तक अंदर फंसे रहे। सूत्रों के अनुसार, मुख्य गेट का शटर...
नगरपालिकाओं (नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत) के पार्षद पदों के आम/उप निर्वाचन 2025 के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत मदिरा दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी...
रायपुर, 5 फरवरी 2025 – कुम्हारी में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यातायात अव्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में जनवरी से अक्टूबर तक रायपुर में 1712 सड़क हादसे हुए,...
सोशल मीडिया बड़ी अजीब जगह है। अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपको अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है। लेकिन आप से जरा सी चूक हो गई तो फिर आपकी अच्छी खासी जिंदगी में रायता फैल...
रायपुर। पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष पूरण लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी पुष्पा देवी अग्रवाल का निधन हो गया। वे मनोज और प्रकाश की माता थीं। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4:00 बजे निवास स्थान 92, क्रेस्ट ग्रीन, रामनगर से...
गौतम अदाणी ने अपने बेटे जीत अदाणी की शादी के अवसर पर समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान किए हैं। यह दान स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च किया जाएगा, जिससे...
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षकों के खिलाफ विष्णु सरकार ने कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी कुछ लोग ऐसा कारनामा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गरियाबंद जिले के...
भारतीय रेलवे ने अपने आरएसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकटधारकों के लिए एक बेहतरीन सुविधा का ऐलान किया है। अब, आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरी सीट के साथ फुल बेडरोल मिलेगा। इससे पहले, एसी क्लास में आरएसी...
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों के लिए अलग से इंटरनेट शुरू करने की घोषणा की। डिजिटल पेमेंट में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए...
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सिद्धार्थ और नीलम उपाध्याय की शादी रस्में शुरू हो चुकी हैं। नीलम और सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...