रायपुर। अपनी आवाज से श्रोताओं को बांधे रखना तब ही संभव है, जब उस आवाज में सच्चाई हो, मिठास हो और लोगों को अपना बनाने की अपील हो। नवरात्र के आठवे दिन हम आपको मिलाएंगे ऐसी शख्सीयत से जो अपनी आवाज के बल पर लोगों के मन में जगह बना लेती हैं। वह कोई और नहीं बल्कि राजधानी की अभिनेत्री व अनाउंसर डॉ. अनुराधा दुबे हैं। अनुराधा की आवाज इन दिनों देश में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों में जागरुकता लाने के लिए उपयोग की जा रही है।
राजधानी के हर गली मोहल्ले में इन दिनों अनुराधा की आवाज लोगों को भीड़ न बढ़ाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते सुनाई दे रही है। आपको जानकर आश्चर्य होगा की इस रिकाडिंग के लिए न तो किसी स्टूडियो की जरूरत पड़ी और न ही कोई रिटेक की। बल्कि अनुराधा ने अपने मोबाइल में ही अपनी वाइस रिकार्ड कर भेजा जो तुरंत फाइनल कर ली गई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 93 में दूरदर्शन से की। एक इंटरव्यू के दौरान दूरदर्शन की टीम की मुलाकात अनुराधा से हुई और उन्होंने ही दूरदर्शन में आॅडिशन देने को कहा, पहली बार में ही उन्हें सलेक्ट कर लिया गया। अनुराधा बताती हैं कि दूरदर्शन से उन्होंने कैमरा फेस करना सीखा और आकाशवाणी में अनाउंस कर अपनी आवाज में कंट्रोल कर लोगों को बांधना सीखा। उसके बाद से ही स्टेज एंकरिंग के लिए कई आॅफर आने लगे और सफलता का सफर आगे बढ़ता चला गया।
अनुराधा बताती हैं कि स्वच्छ भारत की मुहीम से जुड़ना बहुत ही सुखद समय रहा। हम अभी तक समाज से लोगों से बहुत सारी चीजें लिए हैं अब लोगों के लिए कुछ करें ये समय आ गया है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना रोकथाम के लिए जब रिकॉर्डिंग के लिए कहा गया तो वह एक भी पल नहीं सोचीं और तुरंत तैयार हो गईं। यह काम उन्होंने लोगों में जागरुता लाने के लिए निशुल्क किया है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल में भी जागरुकता देते संदेश को फोनकॉल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई थी उसमें भी अनुराधा की ही आवाज रिकार्ड की गई थी।
उपलब्धियों पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में आने वाले कई दिग्गज नेता और महान हस्तियों के आने पर होने वाले कार्यक्रमों में भी अनाउंसमेंट अनुराधा दुबे ही ने किया है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी, प्रणव मुखर्जी, डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेयी, मोहम्मद सफी कुरैशी के आने पर आयोजित कार्यक्रमों में अपनी आवाज से लोगों को प्रभावित किया है। मोहम्मद सफी कुरैशी अनुराधा की आवाज और टैलेंट से प्रभावित हो कर उन्हें इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति पद के लिए भी अनुशंसा किये थे ।
8 से 10 देशों में किया कथक अनुराधा कथक नृत्यांगना भी हैं। उन्होंने भारत के अलावा अमेरिका, रूस, यूरोप, जर्मनी, रशिया समेत अन्य कई देशों में नृत्य के जरिए भारतीय संस्कृति का बखान किया है।
रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा। शहीद की...
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 323.83 अंक (0.40%) चढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 104.50 अंक (0.42%)...
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...
नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 452 वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन को 300 वोट मिले। सीपी राधाकृष्णन...