वो डांस करता हुआ बुजुर्गों का जोड़ा याद है, जिनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। वही पंजाबी कपल एक बार फिर से इंटरनेट पर हिट हो गया है। इस कपल की बेटी गिताना सिंह ने इंस्टाग्राम पर इनका नया डांस वीडियो शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में ये कपल मशहूर गाना लैम्बॉर्गिनी पर बेहद शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले उन्हें एक पार्टी में बॉल डांस करते हुए देखा गया था। जिसने काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गिताना सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘‘हैप्पी बर्थडे मॉम! पूरी दुनिया आप दोनों को बहुत प्यार करती है और ये गाना आपका हो चुका है.. तो मैंने सोचा कि सबके साथ मैं थोड़ा सा और प्यार बांट लूं। ये रहा पार्ट 2। घास, डांसफ्लोर या फिर लंच टेबल कुछ भी इनको नहीं रोक सकता!!’’ इंस्टाग्राम पर ये वीडियो धमाल मचा रहा है। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर कपल का नया वीडियो सिर्फ 24 घंटे में 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। दोनों ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं।