
जगदलपुर।तेलंगाना कोत्तागुडेम-भद्रद्रि कोठागुडेम जिले के उत्तरी भाग, सामान्य क्षेत्र एल्मिडी में चलाए गए ग्रेहाउंड्स के एक अभियान से वाजीदु (तेलंगाना) से लौट रही ग्रेहाउंड्स टीम का पिछला दस्ता आइईडी की चपेट में आ गया। इस विस्फोट में ग्रेहाउंड्स के पांच जवान शहीद हो गए। हालांकि, अग्रिम दल ने माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सीसीएम (सेंट्रल कमेटी मेंबर) चंद्रन्ना और एसजेडसीएम (स्टेट जोनल कमेटी मेंबर) बंदी प्रकाश समेत 10 माओवादियों को मार गिराया।