कठिन समय अवसर है बदलाव का। अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम इस अवसर से कैसा बदलाव लाते हैं, अच्छा या बुरा।
अच्छा अगर समय लाना है तो हमें मेहनत भी वैसे ही करनी होगी। हर परेशानी और चुनौतियों को दरकिनार कर आगे बढ़ने का हर संभव प्रयास करना होगा। तभी अवसर का सही उपयोग हो कर हम सफलता के लिए आगे बढ़ पाएंगे।