
खैरागढ़ शहर के बख्शी मार्ग पर स्थित हरिसंस हार्डवेयर में जीएसटी विभाग की एक 9 सदस्यीय टीम ने अचानक छापेमारी की। यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अनियमितताओं की आशंका के चलते की गई। टीम ने घंटों तक चली छानबीन में दुकान से जुड़े बिक्री बिल, वाउचर और डिजिटल डेटा की गहन पड़ताल की।
सूत्रों के अनुसार, जीएसटी अधिकारियों को संदेह है कि दुकान में कर चोरी से संबंधित कुछ अनियमितताएं हो सकती हैं। जांच के दौरान टीम ने सभी जरूरी दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स को अपने कब्जे में लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह जांच रविवार को भी जारी रहेगी, ताकि सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा सके।
फिलहाल, जीएसटी अधिकारियों ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों के बीच इस छापेमारी को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है।