अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म कोरोना वायरस फैले संक्रमण के चलते सिनेमाघर के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
12 जून को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही है इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस ट्रेलर को 4 लाख 20 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. बात करें ट्रेलर की तो अमिताभ बच्चन एक बूढ़े मुस्लिम शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक पुरानी हवेली के मालिक हैं. वही आयुष्मान खुराना फिल्म में इस हवेली के किराएदार के किरदार में नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में दिखाए गए दोनों के बीच की नोकझोंक काभी दिलचस्प नजर आ रही है. दोनों की आदायगी दर्शकों को काफी पसंद आ रही और देखते ही देखते इस ट्रेलर को यूट्यूब पर हजारों न्यूज़ मिल चुके हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=o0qeQ_yHqtA&feature=youtu.be