
पुणे। मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर पुणे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार चार लोग घायल हो गए हैं।
पौड गांव के पास हादसा
यह हादसा पुणे जिले के पौड गांव के पास हुआ। हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का था और मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रहा था। पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख के अनुसार, हादसे के बाद फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन चोटें लगी हैं, जिनका आकलन किया जा रहा है।
कैप्टन गंभीर रूप से घायल
पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों में से कैप्टन को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी तीन लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है।