रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामेदार रहा। शुरुआत में ही विपक्ष ने जमकर हल्लाबोल। कल की विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आसंदी से अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा नही होना था, इसे विशेषाधिकार हनन मानते हुए इसकी भविष्य में पुनरावृति नहीं न करने की बात कही।
इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। अजय चंद्राकर ने इस मामले पर कहा कि इस सदन से मुख्यमंत्री के संबोधन का प्रसारण भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, उसे किसने वायरल किया। ये विशेषाधिकार हनन का मामला है, इसलिए इस मामले में सदन की सभी कार्यवाही को रोककर तत्काल चर्चा कराने की मांग की। विधायक बृजमोहन अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस मामले में तत्काल चर्चा करने की मांग की है।