फास्टैग में पैसे खत्म होने पर चिंता नहीं होगी। इस सुविधा को एक्टिवेट कर लें तो बार-बार पैसे ऐड करने की जरूरत नहीं होगी। ऑटोमेटिक ही आपके पास फास्टैग में ऐड पैसे हो जाएंगे। दरअसल, भारत में जितने भी लोग गाड़ियां लेकर सफर करते हैं तो उनको हाईवे पर गुजरने के लिए सभी को टोल चुकाना होता है। यह ऑनलाइन माध्यम से चुकाना होता है।
टोल टैक्स के लिए अब भारत में फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। साल 2014 में फास्टैग की सुविधा पूरे भारत भर में लागू की गई थी। भारत में बहुत सारे नेशनलाइज्ड बैंक आपको फास्टैग की सुविधा देते हैं। फास्टैग आपको रिचार्ज करना पड़ता है। इसके बाद आपके अकाउंट से अपने आप पैसे कट जाते हैं। फास्टैग में अगर रिचार्ज खत्म हो जाएगा तो फिर आपको फास्टैग काम नहीं करेगा और इसके लिए फिर आपको अलग से पैसे चुकाने होंगे।
अगर आपके फास्टैग का रिचार्ज खत्म हो जाए तो आप इस सुविधा को इसमें एक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे आपको इसमें बार-बार पैसे ऐड करने की जरूरत नहीं होगी। ऑटोमेटिक ही आपके पास फास्टैग में पैसे ऐड हो जाएंगे।
साल 2020 में आरबीआई ने यूपीआई लाइट में ई-मेंडेट लागू करने की घोषणा की थी। इसके द्वारा ऑटोमेटिक ही आपके फास्टैग में पैसे आ जाएंगे। यूपीआई लाइट के वॉलेट आप मैक्सिमम 2000 रुपये रख सकते हैं। फोन पे, गूगल पे जैसी ऐप्स में आपको यूपीआई लाइट में का ऑप्शन मिल जाएगा।