अमेरिकी उपभोक्ताओं द्वारा जमकर खरीदारी करने और सप्लाई चेन में बाधाओं के चलते महंगाई दर चार दशकों के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में महंगाई दर एक वर्ष पहले की तुलना में बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर जा पहुंची है। इस महंगाई से उपभोक्ता परेशान हैं, वेतन वृद्धि प्रभावित हो रही है और केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व कई कड़े फैसले लेने पर मजबूर है।
स्थानीय श्रम विभाग ने कहा कि बीते 12 महीनों की तुलना में इस वर्ष जनवरी के दौरान उपभोक्ता कीमतों में बढ़ोतरी 7.5 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह फरवरी, 1982 के बाद से सालाना वृद्धि का सबसे ऊंचा स्तर है। श्रम विभाग के अनुसार आपूर्ति और श्रमिकों की कमी, सरकार की तरफ से अधिक मदद दिए जाने, ब्याज की बेहद कम दरें और मजबूत उपभोक्ता खर्च के कारण पिछले एक साल में महंगाई तेजी से बढ़ी। बीते दिसंबर से इस वर्ष जनवरी के बीच महंगाई 0.4 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, बीते नवंबर से दिसंबर के बीच महंगाई दर 0.6 प्रतिशत बढ़ी थी।