
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस घटना के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में अभिनेता फवाद खान, गायक आतिफ असलम, अभिनेत्री मावरा होकेन और प्रसिद्ध सूफी गायिका आबिदा परवीन जैसे लोकप्रिय कलाकारों के अकाउंट शामिल हैं। भारत में यूज़र्स को इन अकाउंट्स तक पहुंचने की कोशिश करने पर एक संदेश दिखाई देता है, जिसमें लिखा है, “यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। एक कानूनी अनुरोध के तहत इस सामग्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।”
हालांकि, भारत सरकार ने इस कार्रवाई के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में और तल्खी आई है।