
धमतरी जिले में पीएचई विभाग की उदासीनता के चलते जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल है। कुछ ऐसा ही हाल ग्राम चर्रा में है। यहाँ जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाकर बोर खनन किया गया है। इसके बावजूद एक साल बाद भी घरों तक पानी नही पहुंच पाया। ऐसे में गांव के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है।
पीएचई विभाग की उदासीनता की शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि साल भर पहले गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछा कर घरो में नल कनेक्शन दिया गया है। साथ ही पीएचई विभाग द्वारा बोर खनन किया गया, लेकिन अभी तक बोर चालू नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार पीएचई विभाग में शिकायत कर चुके है।इसके बाद भी विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीर नही है। इस संबंध में जब जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।