
कांकेर। शहर पुलिस ने बहुत दिनों की मेहनत के बाद 60 नग खोए हुए मोबाइल ढूंढ निकाले हैं, जिनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है, किंतु इसमें मुश्किल यह हो रही है कि अधिकतर लोग मोबाइल गुमने के बाद जब नया हैंडसेट लेते हैं ‘तो नंबर ही बदल देते हैं । इस वजह से मोबाइल हैंडसेट्स के सही मालिकों का पता लगाना भी उतना ही मुश्किल हो रहा है जितना मोबाइल को ढूंढना । अत: पुलिस विभाग कांकेर ने आशा व्यक्त की है कि विगत कुछ महीनों में जिनके मोबाइल फोन गुमे हों वे लोग कोतवाली कांकेर में आकर, पहचान बताकर, प्रमाण देकर अपना अपना मोबाइल फोन ले जाएं । इस मामले में तथा अन्य मामलों में भी पुलिस आप सभी का सहयोग चाहती है। साथ ही यह भी ज़रूरी है कि लोग अपने अपने मोबाइल फोन संभाल कर रखें क्योंकि यदि गुम हो गया तो पाने वाला उसका दुरुपयोग कर सकता है। जिसकी जिम्मेदारी सबसे पहले मोबाइल के असल मालिक पर ही आ पड़ेगी। अत: गुमते ही फौरन रिपोर्ट लिखवाएं तथा सभी जान पहचान वालों को भी सूचित करें। साइबर सुरक्षा के लिए यह अति आवश्यक है। वहीं कई मोबाइल धारकों को उनके फोन रीट्राइव योर प्रॉपर्टी योजना के अंतर्गत वापस कर दिए गए तथा साइबर फ्रॉड, बैंक फ्रॉड आदि से भी सावधान किया गया। प्राप्त सभी मोबाइल हैंडसेट्स की कुल कीमत साढ़े आठ लाख रुपये से भी अधिक है।