
अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की तरफ से प्रकाशित एक अध्ययन में दावा किया गया है कि गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का समय पूर्व जन्म व बच्चे के कमजोर रहने जैसी जटिलताओं से कोई संबंध नहीं है। गर्भावस्था के दौरान कोविड संक्रमण्ा होने पर महिला व शिशु के लिए खतरा बढ़ जाता है, इसके बावजूद कई महिलाएं वैक्सीन नहीं लगवाना चाहतीं। कोविड वैक्सीन का गर्भावस्था के दौरान पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने के लिए सीडीसी ने 15 दिसंबर, 2020 से 22 जुलाई, 2021 के बीच अमेरिका की 46,079 गर्भवतियों का मूल्यांकन किया। सीडीसी की तरफ से मंगलवार को प्रकाशित रुग्णता व मृत्यु संबंधी साप्ताहिक रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने बताया है कि कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगवाने वाली 10 हजार से ज्यादा महिलाओं में समय पूर्व प्रसव की दर 4.9 प्रतिश्ात थी, जबकि वैक्सीन नहीं लगवाने वाली करीब 36 हजार महिलाओं में यह दर सात प्रतिशत थी। कोविड वैक्सीन उन बच्चों के प्रसव के खतरे को भी नहीं बढ़ाती है, जिनका वजन गर्भावस्था के दौरान सामान्य से कम होता है। रिपोर्ट में येल यूनिवर्सिटी के हीथर एस. लिपकाइंड ने कहा, ‘ये आंकड़े इस बात का समर्थन करते हैं कि गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है।”