भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के पिता सेठ पूनमचंद यादव आज बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। सीएम ने पिता को नम आखों से विदाई दी। उनके बड़े भाई ने पिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें कर्नाटक के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। आपको बता दें कि, सीएम मोहन के पिताजी सेठ पूनमचंद यादव का मंगलवार शाम को देहावसान हो गया था। वे एक हफ्ते से बीमार थे। उज्जैन के अस्पताल में भर्ती थे, कल शाम 6 बजे उन्हें घर लाया गया था। स्व. पूनम चंद यादव जी ने लगभग 100 वर्ष की आयु में स्वनिवास पर अंतिम सांस ली।