नई दिल्ली। भारतीय शॉटपुट एथलीट सचिन सर्जेराव ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक की गोला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता है। आज यहां हुए मुकाबले में सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने शॉटपुट एफ46 में 16.32 स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। इसी के साथ भारत की झोली में 21वां पदक आ गया है। कनाडा के पैरा एथलीट ग्रेगरी स्टीवर्ट ने 16.38 स्कोर के साथ स्वर्ण और क्रोएशिया के लुका बाकोविच ने 16.27 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ कांस्य पदक जीता। बता दें कि, यह भारत का कुल 21वां मेडल है। जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। इस पर पीएम मोदी ने एक्स पर एक मेसेज लिखते हुए उन्हें बधाइयां दीं।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- #Paralympics2024 में सचिन को उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए बधाई! शक्ति और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पुरुषों की शॉटपुट F46 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। भारत को उन पर गर्व है।