
अंबिकापुर और जशपुर जिलों में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह घटना सुबह 7:28 बजे हुई, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र जशपुर जिले के बगीचा इलाके में अंबिकापुर से लगभग 32 किलोमीटर दूर था। झटके इतने हल्के थे कि कई लोगों को इसका पता भी नहीं चला। भूकंप की सूचना मिलते ही लोग सतर्क होकर घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से करीब 50 किलोमीटर दूर था। इसकी तीव्रता 4.1 होने के कारण जान-माल का नुकसान होने की संभावना कम है। जशपुर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। पिछले तीन सालों में सरगुजा संभाग में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सेस्मोलॉजी सेंटर ने इसे राष्ट्रीय नक्शे पर अभी दर्ज नहीं किया है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।