
आज के दौर में शिक्षा का स्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है, जहाँ आज PSC और VYAPAM परीक्षा पर कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है। सरगुजा क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से यहां के विद्यार्थी कोटा या दिल्ली में जाकर अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ है, इसलिए क्षेत्रीय विधायक राम कुमार टोप्पो ने सीतापुर में ही MLA PSC कोचिंग सेंटर खोल दिया है।
50 सीट वाले इस कोचिंग में फ्री पढ़ाई करवाई जाएगी। कोचिंग में प्रवेश के लिए सीतापुर विधानसभा में तीन ब्लॉक में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया है। शिक्षा विभाग और सीतापुर एसडीएम ने मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षा की तैयारी की, जिसमें 1200 से अधिक छात्र_छात्रा सम्मिलित हुए।
आने वाले समय में सीतापुर छत्तीसगढ़ में एक बड़ा एजुकेशन हब बनेगा, जहां बड़े लेवल के एग्जाम के लिए तैयारी कराई जाएगी जो पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह वरदान है। सीतापुर को इस मुकाम में लाने के लिए विधायक टोप्पो का प्रयास लगातार जारी है। जहाँ विधायक ने युवाओं के लिए क्षेत्र में ही इस प्रकार की व्यवस्था कर युवाओं को वरदान दिया है।