संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित की गई सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 में 13 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने सफलता पाई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए आयोग द्वारा सालाना सिविल सेवा परीक्षा तीन चरण्ाों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के रूप में आयोजित की जाती है। प्रारंभिक परीक्षा पांच जून, 2022 को आयोजित की गई थी।
एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 11.52 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 13,090 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट 222.ह्वश्चह्यष्.द्दश्र्ा1.द्बठ्ठ पर एक विस्तृत सूची डाली है जिसमें परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख है। शुरुआत में, सिविल सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 861 रिक्तियों को भरने की मांग की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 1,022 कर दिया गया है।
यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सभी सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ-1) के जरिये फिर से आवेदन करने को कहा गया है।
आयोग ने कहा कि डीएएफ-1 को भरने और इसे जमा करने की तारीखों और महत्वपूर्ण निर्देशों की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर समय आने पर की जाएगी।
यूपीएससी ने उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के अंक, कट-आफ अंक और उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर सिविल सेवा परीक्षा 2022 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, यानी अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही अपलोड की जाएगी।
भिलाई। नूपुर शर्मा के पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद जयपुर में कन्हैय्या लाल की हत्या के बाद तालीबानी भिलाई भी पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ में नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी का पहला...
गोधन न्याय योजना की वजह से मिली जीवनसंगिनी रायपुर। कुछ वर्ष पहले एक फिल्म आयी थी रब ने बना दी जोड़ी, लेकिन छत्तीसगढ़ में अब लोग कह रहे हैं गोधन ने बना दी जोड़ी। दरअसल कोरिया में एक युवक की...
एनआईए और एसआईटी की टीम आज करेगी पूछताछ उदयपुर। उदयपुर में जघन्य हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया गया है। वहीं पूरे राजस्थान में 24 घंटे...
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने भारत पर दो तरफा आक्रमण होने की चेतावनी जारी की है। दरअसल, भारत के दोनों दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन की तरफ से हमले की आशंका जताई है।...
सरगुजा। सरगुजा में बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार कारोबारी दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि 3 भाइयों की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को...
Ekhabri। पीपल के पेड़ से शीतलता मिलती है। इस पेड़ का उतना ही धार्मिक महत्व है। पीपल के पेड़ का विशेष शक्तियों का संग्रह होता है। इसमें दिया जलाने ने असीम कृपा मिलती है। भगवान शिव और हनुमान जी की...
रायपुर। राज्य शासन ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है। 2011 बैच के आईएएस डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को रायपुर जिले के कलेक्टर बनाया गए है। डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे का दुर्ग जिले से रायपुर ट्रांसफर किया...
कांकेर। 2 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा प्रायोजित बंद कांकेर में पूर्णतया सफल दिखाई दिया। जहां बड़ी छोटी दुकानों के अलावा फुटपाथी दुकानें भी बंद की चपेट में रहीं। सवेरे से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता दुकानें बंद करवाने निकल...
सभी को बारी-बारी से पिलाई चाय, दम तोड़ते गए सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में 20 जून को हुई 9 लोगों की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. अब यह मामला अब सामूहिक हत्याकांड का बन गया है...
मॉरीतानिया । एक कपल ने हनीमून के चौंकाने वाले फोटोज शेयर किए हैं. कपल 'दुनिया की सबसे खतरनाक ट्रेन में सफर करता दिख रहा है. ट्रेन सहारा रेगिस्तान से गुजर रही है. इस ट्रेन रूट में परिस्थितियां काफी विषम हैं...