
बेटे की चाहत ने एक मां को स्वार्थ में अंधा कर दिया। वह अपनी ही महज एक माह की बच्ची के लिए ने केवल हैवान बनी, बल्कि काल बन गई। अपने जीवन से सदा के लिए बेटी को हटाने की खातिर उसने पानी की टंकी में डूबा कर मार डाला। यह ममता कलंकित करने वाली घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। यहां 21 वर्षीय महिला को पुलिस ने उसे अपनी ही एक महीने की मासूम बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
भोपाल के डीआईजी के मुताबिक आरोपी महिला डेहरिया जिले के खजुरी गांव की है। उसने पुलिस की पूछताछ में पहले तो लगातार बयान बदलती रही। बाद में वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल लिया। उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता सचिन मेवाड़ा ने खजुरी पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी के घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की एक टीम ने शिकायतकर्ता के घर के एक कमरे के अंदर रखी एक 500 लीटर पानी की टंकी के अंदर से बच्चे का शव बरामद किया, जिसमें ऊपर से ढक्कन बंद था।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्ची और उसकी मां सरिता घर में अकेले थे। मां ने ही बच्ची के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस ने सरिता मेवाड़ा से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल की। पुलिस को दिए अपने बयान में सरिता ने कहा कि उसने एक साल पहले सचिन मेवाड़ा से शादी की थी। अगस्त में, उसने एक लड़की को जन्म दिया, लेकिन वह खुश नहीं थी। क्योंकि वह एक लड़का चाहती थी। लड़की के जन्म पर उसके ससुराल वाले भी नाखुश थे। गुरुवार को बच्ची रो रही थी जब वह परेशान हो गई और तो उसे पानी की टंकी में गिरा दिया। फिर उसने टैंक का ढक्कन बंद कर दिया। महिला को जिला अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड के तहत जेल भेज दिया गया।