
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते सरोजा देवी नामक एक महिला ने अपनी पांच वर्षीय बेटी बिट्टू की गला घोंटकर हत्या कर दी, जबकि उसका तीन वर्षीय बेटा सीनू गंभीर रूप से घायल है और रेनबो हॉस्पिटल में जीवन-मौत से जूझ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरोजा देवी किसी बात को लेकर अपने बच्चों को पीट रही थी। जब उसके पति सुनील यादव और अन्य परिजनों ने उसे रोकने की कोशिश की और बच्चों को इस तरह मारने पर आपत्ति जताई, तो वह आग बबूला हो गई। गुस्से में आकर उसने पहले अपनी बेटी का गला घोंट दिया और फिर अपने बेटे का गला घोटने लगी।
किसी तरह परिजनों ने मासूम बेटे को बचाया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पति सुनील यादव की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी सरोजा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सुनील यादव लखनऊ में एक कार चालक है और वह 20 दिन पहले अपने भाई मनीष यादव की शादी में परिवार के साथ घर आया था। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।