
पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने मेडल जीता। वहीं, अब लैकमे फैशन वीक में रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया। मनु भाकर पहली बार फैशन शो में नजर आईं। इस फैशन शो में मनु भाकर खूबसूरत और आधुनिक आउटफिट में दिखीं, जिसे खासतौर पर इस इवेंट के लिए डिज़ाइन किया गया था। इसके बाद मनु भाकर ने फैशन शो में रैंप वॉक करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मनु भाकर ने कहा कि यह अनुभव अद्भुत था, हालांकि मैं घबराई हुई थी।
सोशल मीडिया पर मनु भाकर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनु भाकर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैशन वीक में मनु भाकर की खूबसूरती और अंदाज ने देखने वालों का दिल जीत लिया। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 2 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वहीं, हरियाणा के झज्जर जिले में जन्मी मनु भाकर का शूटिंग करियर शानदार रहा है। मनु भाकर ने 14 साल की उम्र में शूटिंग को अपने करियर के रूप में चुना। इसके बाद से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का लोहा मनवाया। मनु भाकर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 2017 में ओलंपियन हीना सिद्धू को हराकर नया रिकॉर्ड बना दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। मनु भाकर ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। साथ ही मनु भाकर यूथ ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी।