● गिरफ्तार करने पहुंची कोतवाली स्टाफ से दुर्व्यवहार, मारपीट की धमकी
● कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा 14 दिन के रिमांड पर
रायगढ़। दिनांक 09.06.2020 को चांदमारी रायगढ में रहने वाला शिव हलवाई पिता स्व. कन्हैया लाल हलवाई उम्र 33 वर्ष के रिपोर्ट दानीपारा रायगढ में रहने वाले बृजमोहन अग्रवाल और उसके पुत्र अजय अग्रवाल पर उधारी रकम को वसूलने के लिये मानसिक रूप से दबाव बनाकर जेल भेजने की धमकी दिये की धमकी दिये जाने के संबंध में अप.क्र 408/2020 धारा 384,34 भादंवि एवं 4 कर्जा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था । आरोपी को जब थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक सुमन चौहान व स्टाफ पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये उसके घर पर पहुंचे तो बृजमोहन अग्रवाल उत्तेजित होकर कोतवाली स्टाफ को अश्लील गाली गलौच करने लगा और प्रधान आरक्षक को वर्दी उतरवाने की धमकी देकर हाथापाई पर उतारू हो गया जिस संबंध में प्रधान आरक्षक सुमन चौहान द्वारा थाने में कार्यवाही के लिये रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अप.क्र. 410/2020 धारा 186, 294, 506, 353, 332 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी बृजमोहन अग्रवाल पिता स्वर्गीय कालीचरण अग्रवाल उम्र 69 वर्ष निवासी दानीपारा रायगढ़ थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर 14 दिन के रिमांड पर भेजा गया है ।