कोरोना लोगों से नए नए बिजनेस करा रहा है। मंदी भरे इस दौर से उबरने के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं। इससे मास्क भी अछूता नहीं रहा है। जहां पहले लोग सिर्फ कोरोना से बचने के लिए इसका इस्तेमाल करते थे वहीं अब इसके पर्सनलाइज कर बिजनेस मैन अपनी कंपनी का नाम व लोगो प्रिंट कर प्रचार भी करते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं प्रिंटेड मास्क का उपयोग लोग कैंपेन के लिए भी कर रहे हैं।
फैशनेबल मास्क का ट्रेंड तो कोरोना ने पहले ही ला दिया था लेकिन राजधानी में कोटेशन प्रिंटेड मास्क आए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है। महेश स्टेशनरी और स्पोर्टस के संचालक मुकेश जैन बताते हैं कि कई बड़ी कंपनियां अपने कंपनी के नाम का मास्क प्रिंट करा रही हैं। लोगों की सोच है कि अब मास्क लगाना अनिर्वाय है और कर्मचारियों को मास्क देना भी आवश्यक है तो क्यों ना इसके जरिए सुरक्षा के साथ कंपनी का प्रचार भी किया जाए। कुछ बड़ी कंपनी व फैक्ट्री के अलावा कांग्रेस और एनएसयूआई जैसे राजनीति संगठनों के कुछ कार्यकरताओं ने भी मास्क तैयार करने के बड़े आर्डर दिए हैं। डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने भी प्रिंटेड मास्क बनवाया है। प्रचार- प्रसार से अलग शादियों में भी कोटेशन वाले मास्क अपनी जगह बना लिए हैं। दुल्हा,दुल्हन, सासू मां-ससुर जी जैसे प्रिंट भी लोगों ने कराए हैं, जिसे शादियों में इस्तमाल किया जा रहा है।
राजधानी पब्लिसिटी के सिद्धार्थ जैन का कहना है ये आज ट्रेंड में है और प्रिंटेड मास्क आने वाले समय में आपकी पहचान साबित होगा।हम अपने क्लिंट के लिए ऐसी सेवा वाजिब कीमत में प्रदान करते हैं।
कुछ कोटेशन की भी मांग व्यवसाय, स्कूल और पार्टीयों के अलावा कुछ स्वयं सेवी संगठन ने सेफ इंडिया, स्टे एट होम, गो कोरोना जैसे संदेश देते मास्क भी तैयार करए है। ये मास्क की कीमत 50 रुपए है, जिसे होजियरी कपड़े से तैयार किया गया है। मास्क के साथ कोरोना से बचने कर लिए शील्ड का भी उपयोग किया जा रहा है।
युवा व्यवसायी अनंत जैन का कहना है की अभी देश में मास्क के अलावा प्लास्टिक शील्ड का भी चलन है।इसका फायदा हमे बरसात में ज्यादा महसूस होगा।इसकी कीमत भी मास्क की कीमत जितनी होती है। इसके ऊपर की पट्टी किसी की संस्थान की पहचान पट्टी के रूप में प्रयोग हो सकती है।इसमे रेडियम की पट्टी में संस्था का नाम लिखवाया जा रहा है। कुछ समाजसेवी संस्था भी इसने अपनी संस्था का नाम प्रिंट कर कर भी बांट रहे हैं।
जर्मनी से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइंस फ्लाइट सोमवार सुबह हैदराबाद आ रही थी लेकिन उसे वापस लौटना पड़ा। हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट को उतरने की अनुमति नहीं दी गई जिससे उसे यूटर्न लेना पड़ा। बताया जा...
उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 10 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने पति के साथ बाजार गई और मौके का फायदा उठाकर अचानक गायब...
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक नक्शा साझा करते हुए गलती से भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को गलत तरीके से प्रदर्शित कर दिया। इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी...
दुर्ग। पुलगांव थाना अंतर्गत अंजोरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने आज जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. महमरा गांव में पृथ्वी पैलेस के पीछे जुआ खेल रहे 18 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है और जुआरियों...
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा को सस्ता और सुगम बनाने के लिए FASTag आधारित वार्षिक पास की घोषणा की है। यह पास 15 अगस्त 2025 से लागू होगा और इसकी कीमत मात्र...
रायपुर के आज़ाद चौक थाना परिसर में सोमवार दोपहर एक हैरान करने वाली घटना ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया। ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई के तहत पकड़े गए एक ट्रक को जब थाना परिसर में लाया गया, तो...
रायपुर, 13 जून 2025।छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत राज्य के 31 मेधावी श्रमिक बच्चों को दो-दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि 15 जून को न्यू सर्किट हाउस रायपुर...
रायपुर, 16 जून 2025।छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री...
अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है। यहां केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। बताया...
राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने लालपुर क्षेत्र स्थित शराब भट्टी में छापेमारी कर 203 पेटी नकली शराब जब्त की गई, जिसमें से 26 पेटी गोवा ब्रांड की ऐसी शराब पाई गई जिन पर होलोग्राम नहीं था।...